विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने पर लियोनेल मेस्सी पर दो मैचों का बैन

स्पेन
स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने के लिए बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी पर दो मैचों का बैन लगा दिया है। टीम की 3-2 से हार के बाद मेस्सी ने एटलेटिको बिलबाओ के एक खिलाड़ी के सिर पर हाथ से प्रहार किया था।

यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, जहां मेस्सी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया। मेस्सी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गए। मेस्सी पर 12 मैचों का बैन भी लग सकता था लेकिन महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने ही दो मैचों का बैन लगाया।

बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेस्सी का यह पहला लाल कार्ड था। मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेस्सी ने बहुत अधिक बल प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर भी मेस्सी की जमकर आलोचना हुई।

Source : Agency

4 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]